हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने रविवार को हथियार के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद किये गये हैं. पटना एसटीएफ की सूचना पर वैशाली एसपी द्वारा गठित टीम को यह कामयाबी मिली. गिरफ्तार तस्कर प्रकाश मांझी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने के दरघा हरिजन टोला का है. मिली जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर अवैध हथियार के साथ छपरा जा रहा है. इस क्रम में वह हाजीपुर के रामाशीष
Advertisement
हाजीपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने रविवार को हथियार के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद किये गये हैं. पटना एसटीएफ की सूचना पर वैशाली एसपी द्वारा गठित टीम को यह कामयाबी मिली. गिरफ्तार तस्कर प्रकाश मांझी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने के दरघा हरिजन टोला का […]
हाजीपुर में हथियार तस्कर…
चौक के समीप एक बस पर सवार होनेवाला है. इसकी सूचना वैशाली एसपी को दी गयी. एसपी के निदेश पर सदर थाने के अवर निरीक्षक राकेश रंजन, निर्भय कुमार और मो रफीक की एक टीम गठित की गयी. उधर, पटना की एसटीएफ की भी एक टीम हाजीपुर पहुंच गयी. दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से रामाशीष चौक स्थित बीएसएनएल गोलंबर समीप अपना जाल बिछाया. इसी बीच एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में वहां घूमते हुए देखा गया.
टीम ने बिना समय गंवाये उसे दबोच लिया. पूछताछ के बाद उसने अपना नाम प्रकाश मांझी बताया. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद किये गये. पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की गयी. प्रकाश मांझी ने अपने कुछ साथियों का नाम बताया और यह भी जानकारी दी कि वह आसपास के क्षेत्रों में हथियार का सप्लायर है. उसकी निशानदेही पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी :
वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. वह मुंगेर का रहनेवाला है. मुंगेर में तैयार हथियार को वह छपरा, समस्तीपुर, वैशाली सहित अन्य जिलों में पहुंचाया करता था. इस संबंध में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement