हाजीपुर : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में छापेमारी की. इस दौरान अस्पताल परिसर से दो लोगों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली गयी. हालांकि बाद में जांच-पड़ताल के बाद मामला एक साजिश का पाया गया. इसके बाद एसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने दोनों को थाने से छोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना में दोनों पक्ष से कई लोग जख्मी हुए थे.
एक पक्ष के लोगों का इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. दूसरे पक्ष से घायल मथुरा गांव निवासी अर्जुन कुमार और पंकज कुमार को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर सदर अस्पताल में एक पक्ष के समर्थक आ धमके और इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों सगे भाइयों को पकड़ कर मारपीट करने लगे. इसी बीच हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने एक मरीज के पॉकेट में शराब की बोतल रखकर इसकी सूचना नगर पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर के जिला पार्षद वीरेंद्र कुमार यहां पहुंचे. उन्होंने इस संबंध में एसपी राकेश कुमार को घटना की जानकारी दी. एसपी के आदेश पर नगर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को छोड़ दिया.