हाजीपुर/महुआ : महुआ थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. जिससे लोगों में स्थानीय पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. मालूम हो की चोरों ने पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में घर एवं दुकानों में घुस कर लाखों रुपये की चोरी कर ली है.
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के बावजूद भी पुलिस अपनी गश्ती तेज नही कर रही है. जिससे लोग परेशान हैं. चोरी की घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए एसयूसीआई के जिला सचिव ललित कुमार घोष, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी, दिनेश मिश्रा, दिनेश राय, अनिल राय, विश्वनाथ साहू आदि ने पुलिस से चोरी किये गये सामानों को बरामद करने की मांग की है. साथ ही क्षेत्र में गश्ती तेज करने की भी मांग की है.