भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र में बालू मंडी बना दिये जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रतनपुरा गांव के समीप से लेकर हरिवंशपुर के समीप तक सड़क किनारे अवैध रूप से बालू मंडी संचालित की जा रही है. जिसके कारण हो रहे एक्सिडेंट में जा रही लोगों की जान की घटना कब, कैसे होगी और उसे कौन रोकेगा. आम जनता के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है.
लोग एक दूसरे से यह सवाल पूछते भी हैं, लेकिन इसका जवाब देने वाला कोई नहीं मिलता है. पिछले छह माह के अदंर इस अवैध रूप से सचांलित बालू मंडी के कारण हर महीने दो-चार लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम करते हैं. पुलिस खानापूर्ति करती है. कुछ देर के लिए ट्रक हटा लिये जाते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद यही ट्रक फिर सामने आ जाते हैं. कई बार जिले से आये अधिकारियों द्वारा ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना भी वसूला जाता है.
स्थानीय बी डी ओ ने कईं ट्रक चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी थाने में दर्ज करायी है. फिर भी इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. इस अवैध कार्य में मदद खाकीवर्दी या खादीवर्दी की मिल रही है. हर लोगों की जुबान से एक ही बात निकल रही है कि जिस दिन ये दोनों चाहेंगे उसी दिन और उसी वक्त यह अवैध धंधा बंद हो जायेगा.