हाजीपुर : आरपीएफ के कांस्टेबल और जवानों ने ट्रेन के दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे नौ यात्रियों को हिरासत में लिया है. सभी यात्री बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे थे. पकड़े गये सभी यात्री विभिन्न जिलों के रहनेवाले हैं.
कई दिनों से पुलिस को दिव्यांग कंपार्टमेंट में सफर की कई शिकायतें मिल रही थीं, इसके तहत सभी ट्रेनों में छापेमारी की जा रही है. बाद में सभी यात्रियों को मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर यात्रियों को खाने-पीने के सामान को बेचने के आरोप में आरपीएफ ने हाजीपुर स्टेशन पर पूरबिया एक्सप्रेस से एक अवैध वेंडर को भी हिरासत में ले लिया है. अवैध वेंडरों के ट्रेनों में चढ़ने की कई शिकायतें मिल रही हैं, जिसके तहत ट्रेनों में छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अवैध वेंडर को मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है