हाजीपुर/बिदुपुर : सरकार बाढ़पीड़ितों को भोजन के साथ-साथ अब नाश्ते का भी प्रबंध करेगी. यह बात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बाढ़ की हालत पूरे बिहार में विकराल है. हवाई सर्वे कर भोजपुर, आरा, बक्सर, शहाबाद एवं राघोपुर में बाढ़ का जायजा लिया. बिदुपुर के चेचर बेसिक स्कूल एवं कंचनपुर में चलाये जा रहे बाढ़राहत शिविर को भी देखा, बाढ़पीड़ितों से पूछताछ कर हाल-चाल जाना.
उन्होंने कहा कि शिविरों में जो सुविधा निर्धारित है, वो मिलनी चाहिए. इसे देखने आये हैं कि क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं. शिविरों की सुविधाएं और बढ़ायी जायेंगी. उपमुख्यमंत्री श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोगों को जो सुविधा है, वो मिलनी चाहिए. जो कमी होगी, उसको पूरा करेंगे. चेचर बेसिक स्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर में मौजूद बाढ़ से विस्थापित हुईं दर्जनों महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा कि बाढ़ में हमलोग का घर कट गया है. पक्के का घर चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि गंगा में जल स्तर कम रहा है.
धैर्य रखिए, पानी घटने दीजिए. सारी व्यवस्थाएं पूरी होंगी. उन्होंने चेचर बांध टोला स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी जायजा लिया एवं लोगों से पूछताछ की कि समय से पानी, भोजन, दवाएं एवं मवेशियों के लिए चारा मिलते हैं या नहीं. डिप्टी सीएम ने एक सवाल में कहा कि राघोपुर में और सालों की अपेक्षा बेहतर ढंग से बाढ़ राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. डिप्टी सीएम प्रखंड के रामनंदन उच्च विद्यालय प्रांगण में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चेचर एवं कंचनपुर बाढ़ राहत शिविर में गये. उसके बाद उनका काफिला पटना के लिए रवाना हो गया. इस मौके पर एमएलसी भोला यादव, एमएलसी सुबोध कुमार राय, जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, पार्टी के जिला प्रवक्ता रवि चौरसिया, राजद नेता विजय कुमार यादव, युवा उपाध्यक्ष अजय यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय यादव, रत्नेश पटेल, रंजन सिंह, राज किशोर सिंह, राकेश रमण चौबे, सुनील कुमार, सत्यानंद भगत, पूर्व मुखिया अशर्फी राय, अशोक पासवान, उदय प्रकाश यादव, शत्रुघ्न प्रसाद राय, डॉ जितेंद्र कुमार सहित डीडीसी सर्व नारायण यादव, एसडीओ रवींद्र कुमार, बीडीओ दुनिया लाल यादव, सीओ संजय कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास आदि मौजूद थे.