विरोध. दो साल से अनियमित रूप से बिजली नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी
Advertisement
बिजली के लिए एनएच 77 जाम
विरोध. दो साल से अनियमित रूप से बिजली नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के हरौली भाटी गांव के निवासियों ने हरौली चौक को बंद कर नेशनल हाइवे-77 को जाम कर दिया. हरौली समेत उसके आसपास के कुछ गांव में लगभग […]
जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के हरौली भाटी गांव के निवासियों ने हरौली चौक को बंद कर नेशनल हाइवे-77 को जाम कर दिया. हरौली समेत उसके आसपास के कुछ गांव में लगभग दो साल से बिजली सप्लाइ लगातार बाधित हो रही है. कुछ गांव में कई-कई घंटे बिजली बंद रहती है. बिजली की कमी से परेशान हरौली भाटी क्षेत्र के लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब दो सालों से बिजली की आपूर्ति अनियमित की जा रही थी. प्रदर्शनकारियों ने बताया की विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शिकायत दर्ज कराने टेलीफोन नंबर की जो व्यवस्था की है, वह हमेशा बंद रहता है. वहीं, विभाग के अधिकारी ने बताया यह टेलीफोन बीएसएनएल कंपनी का है,
जिसके खराब होने की शिकायत संबंधित विभाग को की जा चुकी है. सुबह 9 बजे से मार्ग जाम था उसे दोपहर बाद 3 बजे खोला जा सका. इस दौरान मार्ग में फंसी छोटी-छोटी कुछ गाड़ियों के लोग अपना मार्ग बदल कर जा रहे थे और जाम में कई यात्री बसें भी फंसी हुई थीं, जिसमें यात्रियों को मार्ग खुलने तक वहीं इंतजार करना पड़ रहा था. कई बच्चे और महिलाएं इस जाम के कारण बहुत परेशान भी दिखीं, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने नहीं जाने दिया.
आश्वासन के बाद हटाया जाम : वहीं, अधिकारियों ने आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला और गाड़ियां गंतव्य की ओर रवाना हुईं. जाम करने वाले आक्रोशित लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे. लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए. गुस्साए लोगों के हूजूम ने हरौली चौक के सामने जमा होकर सुबह 9 बजे नेशनल हाइवे-77 को जाम कर दिया. हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाईन लगने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा था.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग की. चक्का जाम करने की सूचना मिलने के करीब पांच घंटे बाद विद्युत विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों से उनकी शिकायतें सुनी और विद्युत लाइन को सुधारने का आश्वासन भी दिया.
एसडीओ ने अगले छह महीने से एक साल में 18 घंटे बिजली सप्लाइ का भी आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और मार्ग से जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने वाहनों को उनके आवागमन के लिए रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement