29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते नौ अपराधी गिरफ्तार

सरायरंजन स्थित रामजानकी मठ में मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे हाजीपुर : नकली एंबुलेंस पर बैठ मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे नौ अपराधी हथियारों के साथ पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एक दल ने नकली एंबुलेंस का पीछा […]

सरायरंजन स्थित रामजानकी मठ में मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे

हाजीपुर : नकली एंबुलेंस पर बैठ मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे नौ अपराधी हथियारों के साथ पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एक दल ने नकली एंबुलेंस का पीछा कर सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक टवेरा को एंबुलेंस का रूप देकर उस पर सवार होकर कुछ अपराधी मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गोरौल दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष भगवानपुर विक्रम आचार्य, वैशाली के सुमन कुमार की एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. गठित टीम ने सूचना एकत्रित कर उस नकली एंबुलेंस जिस पर ब्लू बत्ती लगी हुई थी, का पीछा कर पकड़ लिया और उसमें सवार सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये लोगों में वाहन मालिक भी : पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी वक्तीजी गांव निवासी रत्नेश्वर प्रसाद सिंह का पुत्र और टवेरा का मालिक चंदन कुमार भी शामिल है. पकड़े गये लोगों में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के समहोता गांव निवासी किशोर सिंह का पुत्र सुजीत कुमार सिंह, अशोक सिंह का अभय कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक निवासी मो चांद का पुत्र सोनू खान,
वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव निवासी राम सुभाष राय का पुत्र गौतम कुमार, दिग्घी गांव निवासी निरंजन महतो का पुत्र ठाकुर कुमार महतो, विशुनपुर बालाधारी गांव निवासी कमल पासवान का पुत्र अजय कुमार, गोरौल थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी रामजी सिंह का पुत्र विकास कुमार शामिल हैं.
सरायरंजन रामजानकी मठ था निशाना : पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में स्थित राम जानकी मठ में मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे.
वांछित है विकास : पकड़े गये अपराधियों में से एक गोरौल थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी विकास कुमार सदर थाना कांड संख्या-44/16 धारा-392, 411 में पूर्व से वांछित है. ठाकुर कुमार महतो एवं विक्की कुमार के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें