29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाना किराया वसूली के विरोध में जाम की सड़क

महुआ नगर/सदर: महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग के फुलार चौक के पास मंगलवार को फुलार अबाबक्करपुर के यात्रियों से ऑटो एवं बसचालकों के संवाहको द्वारा जबरन 20 रुपये अवैध भाड़े लिये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण हाथों में झाड़ू, बेलन, लाठी लेकर सड़क पर उतर गये और मनमाना भाड़ा लिये जाने के विरोध में महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग […]

महुआ नगर/सदर: महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग के फुलार चौक के पास मंगलवार को फुलार अबाबक्करपुर के यात्रियों से ऑटो एवं बसचालकों के संवाहको द्वारा जबरन 20 रुपये अवैध भाड़े लिये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण हाथों में झाड़ू, बेलन, लाठी लेकर सड़क पर उतर गये और मनमाना भाड़ा लिये जाने के विरोध में महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग को फुलार चौक के निकट जाम कर दिया. जाम के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियों की लगभग दो किमी लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे लोगों में फुलपरिया देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मीनिया देवी,

पप्पू कुमार, संतोष, विवेक, सरपंच सुमन कुमार आदि का कहना था कि ऑटो एवं बस चालकों के संवाहकों द्वारा महुआ स्थित बस स्टैंड के पास ही रोक दिया जाता है, वहां से मात्र दो किमी फुलार, हकीपुर आनेवाले यात्रियों से जबरन 20 रुपये भाड़ा लिया जाता है. अधिक किराया नहीं देने का विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट तक की जाती है. जाम स्थल पर आलोक कुमार को बस का शीशा फोड़ने के आरोप में वाहन पड़ाव के संचालक द्वारा पकड़ कर पिटाई किये जाने से ग्रामीणों का गुस्सा और भी उबल पड़ा. सूचना पर सड़क जाम छुड़ाने पहुंचे महुआ बीडीओ आफताब आलम को ग्रामीणों ने घंटों तक एक मिष्ठान भंडार के कमरे में बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर रामदुलार राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर बीडीओ को मुक्त कराया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और अविलंब सुलझा दिये जाने का आश्वासन दिया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें