28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

टाउन थाने के पास आम्रपाली नगर भवन में होगा समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा आयोजन हाजीपुर : प्रभात खबर वैशाली जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सोमवार एक अगस्त को सम्मानित करेगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 का आयोजन टाउन थाने के पास आम्रपाली नगर भवन, हाजीपुर में किया गया है. सम्मान समारोह प्रात: […]

टाउन थाने के पास आम्रपाली नगर भवन में होगा समारोह

सुबह 10 बजे से शुरू होगा आयोजन
हाजीपुर : प्रभात खबर वैशाली जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सोमवार एक अगस्त को सम्मानित करेगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 का आयोजन टाउन थाने के पास आम्रपाली नगर भवन, हाजीपुर में किया गया है. सम्मान समारोह प्रात: 10 बजे से शुरू होगा. शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात खबर कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार, छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में शामिल कराया जायेगा. समारोह में वैसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा,
जिन्होंने बिहार बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटर तथा सीबीएसइ बोर्ड से दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष जिले अथवा अपने स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. इसमें इंटर में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों के तीन-तीन टॉपर छात्र शामिल होंगे. वहीं, मैट्रिक के तीन-तीन टॉपर और सीबीएसइ से 10 सीजीपीए प्राप्त छात्र-छात्राएं शरीक होंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगे अनेक अतिथि : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 में निरसु नारायण महाविद्यालय, सिंघाड़ा महुआ और वैशाली कृषि केंद्र, हाजीपुर जिले के मुख्य प्रायोजक हैं. वहीं, विधान पार्षद सुबोध कुमार, बुद्धा पॉलिटेक्निक सिरसा, वीरन लालगंज, ओएसिस कोंचिंग सेंटर हाजीपुर, संतपाल हाइस्कूल, हाजीपुर, नगर पंचायत, लालगंज, गुरुकुल विद्यापीठ, रामपुर नौसहन, गुरु वशिष्ठ विद्यायन, हाजीपुर, माउंट लिटेरा जी स्कूल, हाजीपुर, सोनपुर, चंदामामा हाजीपुर, आेएसिस रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल, पानापुर धर्मपुर, सागर गार्मेंट चुन्नीलाल साड़ी वाले, ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल हथसारगंज, आरएस पब्लिक स्कूल गांधी आश्रम, आदर्श इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर मड़ई रोड, शांति एशियाटिक स्कूल, हाजीपुर, जमुनीलाल महाविद्यालय, हाजीपुर, शुकदेव मुखलाल इंटर महाविद्यालय, हाजीपुर, अवधेश सिंह, विधायक हाजीपुर, डॉ ज्योति भाजयुमो नेता, सुभाषचंद्र सिंह जिलाध्यक्ष युवा जदयू, पंकज पटेल युवा जदयू प्रांतीय नेता, सिद्धार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू, संजीत कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष महुआ, मुन्ना सरकार मुखिया फुलवरिया महुआ, किसलय किशोर, अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा विकास परिषद, सुभाष कुमार निराला नगर पार्षद एवं राजद नगर अध्यक्ष, हाजीपुर आदि कार्यक्रम में प्रायोजक के रूप में सहयोग कर रहे हैं और इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
समारोह में अनेक शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक प्रतिनिधि और वरीय अधिकारी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें