Advertisement
दायित्वों को समझें प्रतिनिधि
हाजीपुर : पंचायत प्रतिनिधि पंचायतीराज संस्थाओं के दायित्वों से पूर्ण परिचित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि बिहार के विकास की गति तेज हो सके. बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लाइव वेवकास्टिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश […]
हाजीपुर : पंचायत प्रतिनिधि पंचायतीराज संस्थाओं के दायित्वों से पूर्ण परिचित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि बिहार के विकास की गति तेज हो सके. बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लाइव वेवकास्टिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बातें कहीं. अपने संबोधन में उन्होंने पंचायतीराज की भूमिका की चर्चा करते हुए इससे अवगत होने और पंचायतों के विकास के लिये काम करने की अपील की. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने की.
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को मूर्त रूप देने में सहयोग दें : नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों को पूरा करने और उसे मूर्त रूप देने में सहयोग करें ताकि विकास की गति तेज हो सके. उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने यह बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने वर्षा जल संचय के महत्व की चर्चा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से अपने आवास की छतों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की अपील की.
मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण : नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतीराज अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया और इस दौरान प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया.
नहीं हुई अपेक्षित भागीदारी : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में उत्सुकता का अभाव दिखा. कार्यक्रम में जिले के 288 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को शामिल होना था जिनकी संख्या करीब एक हजार है लेकिन कार्यक्रम स्थल पर भीड़ काफी कम थी. यह इस बात का द्योतक है कि या तो जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का अच्छे तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं किया या पंचायत प्रतिनिधि प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement