27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान, विभाग लापरवाह

एक कनेक्शनधारी को दो-दो बिल एक साथ मिला देसरी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा क्षेत्र देसरी में बिजली बिल की व्यापक गड़बड़ी चल रही है. किसी उपभोक्ता को दो मीटर का बिल तो किसी को दो बिल एक साथ आ रहा है. लोग कनीय विद्युत अभियंता के यहां चक्कर लगा रहे हैं पर बिल में गड़बड़ी […]

एक कनेक्शनधारी को दो-दो बिल एक साथ मिला

देसरी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा क्षेत्र देसरी में बिजली बिल की व्यापक गड़बड़ी चल रही है. किसी उपभोक्ता को दो मीटर का बिल तो किसी को दो बिल एक साथ आ रहा है. लोग कनीय विद्युत अभियंता के यहां चक्कर लगा रहे हैं पर बिल में गड़बड़ी की शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है. विदित हो कि देसरी गांव निवासी शशिनाथ जायसवाल ने पत्नी उषा देवी के नाम पर 15 अप्रैल 2014 को बिजली कनेक्शन लिया. कई माह बाद बिल आने लगा और वह बिल भुगतान करने लगे. पिछने तीन माह से उन्हें एक और बिल आने लगा. इसमें कनेक्शन की तिथि 25 अप्रैल 14 है
और बिल मार्च 2014 से बकाया बता कर 2639 रुपया का भेज दिया गया है. जब कनेक्शन अप्रैल में हुआ तो बिल मार्च से कैसे जोड़ा गया. वहीं कनेक्शन की दो तिथि बता कर दो अलग-अलग बिल भेज दिया. परेशान उपभोक्ता 27 मई को कनीय विद्युत अभियंता के यहां गलत बिल बंद करने के लिए आवेदन दिया पर अब तक सुधार नहीं हुआ. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं का यही हाल है. उपभोक्ताओं ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय पर जेइ कभी मिलते ही नहीं हैं, जिसके कारण लोगों को कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. विद्युत विभाग की उपभोक्ताओं के प्रति इस रवैया से लोगों में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें