हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जाम की सड़क
Advertisement
पिता के श्राद्ध में आ रहे युवक की हत्या
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जाम की सड़क पातेपुर थाने के मरुई गांव निवासी युवक आ रहा था हरियाणा से सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में सड़क किनारे मिली लाश मतदाता पहचान पत्र से हुई पहचान पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी की सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव […]
पातेपुर थाने के मरुई गांव निवासी युवक आ रहा था हरियाणा से
सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में सड़क किनारे मिली लाश
मतदाता पहचान पत्र से हुई पहचान
पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी की सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में हुई हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को बहुआरा चौक के समीप जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मरुई गांव निवासी सत्यनारायण सहनी अपने पिता के श्राद्ध में भाग लेने हरियाणा से अपने घर आ रहे थे.
सोमवार की देर रात्रि वे हाजीपुर स्टेशन उतरने के बाद अपने गांव की ओर चले थे. इसी बीच अपराधियों ने उनकी हत्या कर सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की सड़क किनारे फेंक दिया. मिल्की के ग्रामीण जब शौच के लिए मंगलवार की सुबह गये तो शव पड़ा देखा. उन लोगों ने गांव वालों को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों ने मृतक के पास पड़े सामान की पड़ताल की तो उसकी जेब से मतदाता पहचान पत्र मिला. इसी के आधार पर मृतक की पहचान मरूई गांव निवासी सत्यनारायण सहनी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजन एवं सदर थाने को दी.
घटना की खबर पाकर मृतक के परिजन मिल्की गांव पहुंचे. वहीं सदर थाने की पुलिस ने भी मिल्की गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे. घटना से आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीणों ने पातेपुर थाने के बहुआरा चौक पर शव को सड़क के बीचोबीच रखकर महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाते ही पातेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. बताया जाता है कि मृतक की पीट-पीट कर हत्या की गयी थी. मृतक के शरीर पर गोली लगने की भी बात बतायी जा रही है. स्थानीय मुखिया राजकुमार महतो ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पंद्रह सौ रुपये एवं अंचल द्वारा पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement