हाजीपुर : रात में साढ़े दस बजे के बाद अकारण घूमने के खिलाफ चलाये गये पुलिस अभियान के दौरान नगर पुलिस ने पुरानी गडंक रोड से अवैध आर्म्स के साथ तीन युवकों को पकड़ा है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
बताया गया है कि तीनों युवक आर्म्स के साथ जुट कर किसी अपराध की योजना बना रहे थे. नगर पुलिस ने गश्ती के दौरान तीनों को धर दबोचा. पकड़ाये युवकों में विकास कुमार, कुंदन कुमार एवं धवल कुमार शामिल हैं. उनके पास से दो अवैध पिस्टल और तीन गोलियों के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है.
नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़ाये तीनों का संबंध आपराधिक गिरोह से रहा है और वह पहले भी लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई अन्य घटनाओं के संबंध में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.