एक माह पूर्व ईंट-पत्थर से कूच कर युवक की हुई थी हत्या
Advertisement
हत्यारा अब तक गिरफ्त से दूर
एक माह पूर्व ईंट-पत्थर से कूच कर युवक की हुई थी हत्या मृतक के परिजनों को आरोपित दे रहे केस उठाने के लिए धमकी शीघ्र कार्रवाई की मांग महुआ सदर : महुआ थाना क्षेत्र के मकसूदपुर ताज गांव में करीब एक माह पूर्व छज्जी निकालने के विवाद में हुई चंदन पासवान की हत्या के मामले […]
मृतक के परिजनों को आरोपित दे रहे केस उठाने के लिए धमकी
शीघ्र कार्रवाई की मांग
महुआ सदर : महुआ थाना क्षेत्र के मकसूदपुर ताज गांव में करीब एक माह पूर्व छज्जी निकालने के विवाद में हुई चंदन पासवान की हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
मालूम हो कि चंदन पासवान नामक युवक की गत 31 मई की रात ईंट-पत्थरों से प्रहार कर और उसके गुप्तांग को सील-लोढ़े के कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के करीब एक माह बीत गये. लेकिन, अब तक मामले के नामजद अभियुक्तों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभियुक्त रात्रि के समय मृतक के परिजनों के घर पर पहुंच कर दर्ज मुकदमे को उठाने के लिए लगातार धमकियां दे रहे हैं.
वहीं, केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकियां दे रहे हैं. आरोप है कि हत्या के आरोपितों ने मृतक चंदन के परिजनों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसके घर के कुछ ही दूरी पर बम फोड़ कर उन्हें डराने का प्रयास किया है. स्थानीय ग्रामीणों रामजी पासवान, राजेश पासवान, मदन पासवान, राजीव पासवान, रवि कुमार, मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी, मानकी देवी आदि ने वरीय अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा है कि अभियुक्तों के दहशत के कारण मृतक चंदन पिता मोहन पासवान और उसके घर के लोगों का बाहर निकलना तक दूभर हो रहा है.
ग्रामीणों की शिकायत है कि जब भी आइओ को इस कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए कहा जाता है, तो वह कहते हैं कि आपलोग ही अभियुक्तों को पकड़ कर हमें दे दीजिए, हम उन्हें जेल भेज देंगे. पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने डीएम-एसपी से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement