27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में घर पर बरस रहे हैं ईंट और पत्थर

पुलिस कहती ओझा-गुणी के पास जाओ! हाजीपुर : गंगाब्रिज थाने के सैफपुर गांव में एक परिवार पिछले एक सप्ताह से दहशत में जी रहा है. रात के वक्त घर पर रोड़े-पत्थर बरसाए जाने से इस परिवार के अलावे अगल-बगल के लोग भी परेशान हैं. लोगों के समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा […]

पुलिस कहती ओझा-गुणी के पास जाओ!
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाने के सैफपुर गांव में एक परिवार पिछले एक सप्ताह से दहशत में जी रहा है. रात के वक्त घर पर रोड़े-पत्थर बरसाए जाने से इस परिवार के अलावे अगल-बगल के लोग भी परेशान हैं. लोगों के समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है. सैफपुर गांव निवासी वैद्यनाथ साह के घर की छत पर रात्रि 8 बजे से लेकर देर रात तक बड़े-बड़े रोड़े-पत्थर फेंके जा रहे हैं. ये पत्थर रुक-रुक कर बरसाए जा रहे हैं़ ऐसा कई बार हो चुका है.
ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त हुए एस्बेस्टस : ईंट और पत्थरों के प्रहार से श्री साह के घर की एस्बेस्टस की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है. एक रात तो ईंट का बड़ा टुकड़ा छत को फोड़ती हुई घर के अंदर विस्तर पर जा गिरा, जहां सो रहा एक बच्चा बाल-बाल बचा. इस घटना को लेकर ग्रामीण भी हैरत में हैं.
तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं, जिससे जादू-टोना और अंधविश्वास को बढावा मिलता है. हद तो तब हो गई, जब पुलिस वाले ने भी इस घटना को तंत्र-मंत्र का परिणाम बता दिया. तब से यह परिवार ज्यादा ही डरा-सहमा है.
जाग कर रात गुजार रहे परिवार के लोग : घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो या शैतानी ताकतों की कारस्तानी, जो भी हो लेकिन इससे परिवार के बच्चे से सयाने तक बुरी तरह भयभीत हैं.
यह परिवार रात भर जाग कर रहने को विवश है. कई बार घर पर रोड़े-पत्थर फेंके जाने के बाद गृहस्वामी ने गंगाब्रिज थाने पर जाकर घटना की जानकारी दी. श्री साह की लिखित शिकायत पर थाने की पुलिस ने निरीक्षण भी किया. फिर भी यह सिलसिला बंद नहीं हुआ. पुलिस भी कारण पता नहीं कर सकी.
पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार : गृहस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में गृहस्वामी ने कहा है कि घटना का निरीक्षण करने गये पुलिस अधिकारी ने भी इसके पीछे कुछ और कारण बताया और किसी ओझा-गुणी के पास जाने की सलाह दी. जब पुलिस भी अंधविश्वास की बात करती है तो अब आगे क्या हो सकता है. ग्रामीण इस बात को लेकर असमंजस में पड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें