7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष का फैसला आज

गांव की सरकार. 41 सदस्यीय जिला पार्षदों में 40 करेंगे चुनाव क्षेत्र संख्या 12 में एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित इनमें 38 पहली बार जिला पर्षद पहुंचे हैं, मात्र दो हैं पुराने अध्यक्ष का पद अतिपिछड़ा वर्ग आरक्षित व उपाध्यक्ष सामान्य हाजीपुर : महीनों से वीरान पड़े जिला पर्षद में चहल-पहल तेज […]

गांव की सरकार. 41 सदस्यीय जिला पार्षदों में 40 करेंगे चुनाव

क्षेत्र संख्या 12 में एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित
इनमें 38 पहली बार जिला पर्षद पहुंचे हैं, मात्र दो हैं पुराने
अध्यक्ष का पद अतिपिछड़ा वर्ग आरक्षित व उपाध्यक्ष सामान्य
हाजीपुर : महीनों से वीरान पड़े जिला पर्षद में चहल-पहल तेज हो गयी है. गुरुवार से इसकी रौनक लौटनेवाली है. 30 जून को जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है. इसी के साथ पर्षद का नया बोर्ड अस्तित्व में आ जायेगा. नये बोर्ड के आकार लेते ही त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था की यह सर्वोच्च सत्ता जिले में विकास की नयी यात्रा शुरू करेगी.
अलबत्ता नये चेहरों के साथ, क्योंकि जिला पार्षद के निवर्तमान सदस्यों में से एक भी इस बार दोबारा चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सके. मालूम हो कि 41 सदस्यीय जिला पर्षद की 40 सीटों पर हुए चुनाव में सभी क्षेत्रों से नये चेहरे चुनाव जीत कर आये हैं. इनमें 38 तो पहली बार जिला पर्षद में पहुंचे हैं, जबकि दो निर्वाचित प्रतिनिधि मनीषा कुमारी और मनींद्र नाथ सिंह पूर्व में भी परिषद के सदस्य रह चुके हैं. जिला पार्षद की क्षेत्र संख्या 12 में एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण वहां चुनाव नहीं हो सका.
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की होगी ताजपोशी :
जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव समाहरणालय के सभागार में 30 जून को संपन्न होगा. कार्यक्रम के मुताबिक 10.30 बजे दिन में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील द्वारा जिला पर्षद के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जायेगा.
11 बजे दिन से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और सवा दो बजे परिणाम की घोषणा होगी. इसके बाद अपराह्न तीन बजे से उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसका परिणाम शाम 5.15 बजे घोषित किया जायेगा. परंपरा के अनुसार, जिला पर्षद के निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होगी.
आ गयी ताजपोशी की घड़ी : अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रही दावेदारी का दौर समाप्त हो चला है और ताजपोशी की घड़ी आ गयी है. इसके बावजूद दोनों पदों के लिए तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. अध्यक्ष का पद अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. इस पद के दावेदारों में लगभग आधा दर्जन नाम उभर कर सामने आये थे.
जोड़-तोड़ के अंतिम समय में अधिकांश नाम नेपथ्य में चले गये हैं. अभी जो तसवीर सामने है इसमें एक नाम पर सहमति दिखती बन रही है.
उपाध्यक्ष पद के हैं कई दावेदार : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए होने के कारण इसके दावेदारों की संख्या अधिक है. सभी प्रमुख जातियों में इसको लेकर दावेदारी जतायी जा रही है. जिला पर्षद की राजनीति से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे रहे. किनकी रणनीति सफल हुई, यह परिणाम के बाद पता चलेगा. राजनीति के कई दिग्गज इस पद पर अपने चहेते को देखना चाहते हैं. फिलहाल उपाध्यक्ष पद पर जिनके चुने जाने के कयास लगाये जा रहे हैं, उनमें वैशाली के क्षेत्र संख्या एक से जीती पूर्व मंत्री बसावन भगत की पुत्रवधू कुमारी बबीता रानी, महनार लावापुर के राम नरेश राय, सराय मंसूरपुर की नीलम देवी, सदर प्रखंड क्षेत्र के पंकज ठाकुर आदि के नाम प्रमुख हैं.
200 मीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी लागू
अभी तक के जिप अध्यक्ष
चंद्रिका झा-फरवरी 1976 से 30 मई, 1977 तक
जगन्नाथ प्रसाद राय-14 नवंबर, 1980 से 13 नवंबर, 1986 तक
उमेश प्रसाद राय-10 जून, 2001 से 10 जुलाई, 2005 तक
अनुज कुमार-18 जुलाई, 2005 से 9 जून, 2006 तक
कलवा देवी-30 जून, 2006 से 29 जून, 2011 तक
जयप्रकाश चौधरी-30 जून, 2011 से 29 जून, 2016 तक
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पर्षद सदस्यों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की गयी हैं. इसको लेकर समाहरणालय सभा कक्ष के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. मौके पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.
रवींद्र कुमार, एसडीओ, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें