हाजीपुर : वर्षों से एक ही जगह जमे सरकारी कर्मी प्रशासनिक जकड़न को पैदा करते हैं और कामकाज प्रभावित होता है. पांच साल के बाद जिला पदाधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया. जिला पदाधिकारी के इस आदेश का लोग खुले मन से समर्थन कर रहे हैं और हर्ष का इजहार कर रहे हैं. इस स्थानांतरण में जो सबसे बड़ी बात है वह यह कि जिला पदाधिकारी के गोपनीय कार्यालय तक के कर्मी भी स्थानांतरित किये गये हैं. इस स्थानांतरण में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे कर्मी भी स्थानांतरित हुए हैं,
जो आज तक मुख्यालय से बाहर नहीं गये थे. वहीं, ऐसे दर्जनों कर्मचारी मुख्यालय आये जो अपने पूरे सेवाकाल में मुख्यालय नहीं आ सके थे. इस तरह जिला प्रशासन के इस निर्णय से आम लोगों के साथ ही अधिकतर कर्मचारी भी खुश हैं. यदि कोई कर्मचारी दुखी हैं, तो चतुर्थवर्गीय कर्मचारी.
कई चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने बताया कि जिला स्थापना कार्यालय में वर्षों से जमे कर्मचारी अपने स्थानांतरण से इतने दुखी हैं कि अब उनलोगों ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के स्थानांतरण का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा है जबकि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार चतुर्थवर्गीय कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक है.