लालगंज : थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव में रविवार की सुबह रामबाबु शुक्ला नाम के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रामबाबु शुक्ला सुबह में गांव के ब्रह्मस्थान की ओर जा रहे थे. गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी फसल को घोड़पड़ास से बचाने के लिए खेत को कांटेदार तार से घेर रखा था और प्रतिदिन रात में उसमें करेंट प्रवाहित कर देता था. सुबह में तार का विद्युत विच्छेद कर देता था. रविवार की सुबह विद्युत विच्छेद नहीं किया था.
ब्रह्मस्थान की ओर जाते रामबाबू के शरीर का स्पर्श विद्युत प्रवाहित जाली से हो गया और वे उसी में सटे रह गये. जालीवाला ओमप्रकाश शुक्ला का बताया गया है. करीब एक घंटा बाद उसी रास्ते जाते गांव के एक व्यक्ति ने काफी देर तक वहां खड़े देख राम बाबू को पुकारा, कुछ आवाज नहीं आने पर जाकर देखा, तो हल्ला किया. गांव के लोग जुटे और शव को उठा कर घर ले गये. हालांकि इस संबंध में थाने को सूचना नहीं है.