एसडीपीओ आवास के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी में हुई घटना
Advertisement
डीएम के स्टेनो के सरकारी आवास से पांच लाख की चोरी
एसडीपीओ आवास के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी में हुई घटना हाजीपुर : स्थानीय समाहरणालय के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने डीएम के स्टेनो के सरकारी आवास में घुस कर करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया गया है कि डीएम कार्यालय के स्टेनो जयराम सिंह के घर गत देर रात अज्ञात […]
हाजीपुर : स्थानीय समाहरणालय के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने डीएम के स्टेनो के सरकारी आवास में घुस कर करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया गया है कि डीएम कार्यालय के स्टेनो जयराम सिंह के घर गत देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर घर में घुस आये और सामान पर हाथ साफ कर लिया. बताया गया है कि घटना के समय स्टेनो अपने पूरे परिवार के साथ घर में ही थे. सूत्रों के अनुसार, चोरों ने सोयी अवस्था में ही उनके घर में घुस कर कमरे में बाहर से हैंडिल लगा दिया और दूसरे रूम में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर लगभग पांच लाख रुपये के गहने और 23 हजार नकद रुपये की चोरी कर फरार हो गये.
सुबह में घटना की जानकारी मिली : अपने घर हुई भीषण चोरी की जानकारी सुबह हुई जब स्टेनो की नींद खुली और अपने रूम का दरवाजा बाहर से बंद पाया. घर के अंदर बंद स्टेनो और उनके परिवार के लोगों ने खिड़की से बाहर आवाज देकर बुलाया. आवाज सुन कर आसपास के लोग उनके घर के ओर दौड़े. घर के बाहर के दरवाजे का ताला टूटा देख सभी लोग घर में घुसे और बाहर से बंद हैंडिल को खोला. रूम से बाहर आकर जब वह अपने दूसरे रूम में रखी आलमारी का लॉकर टूटा देख और उसमें रखा गहने और नकद गायब देख नगर थाना को घर में चोरी होने की घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. स्टेनो जयराम सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मालूम हो कि, स्टेनो के सरकारी आवास से कुछ ही दूरी पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी का भी सरकारी आवास है. चोरों से इस दुस्साहस का परिचय देकर नगर पुलिस को एक चुनौती दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement