देसरी : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर किचनी गांव में 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसको लेकर सोमवार की सुबह चेचर घाट से पूजा-अर्चना कर 351 कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं ने जल भरा. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा के रूप में चकौसन, चांदपुरा होते हुए यज्ञस्थल तक पहुंचीं.
इसके बाद आचार्य मनोज झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महामंत्र धुन हरे कृष्णा, हरे राम, गौरी-शंकर, सीता-राम के उद्घोष से यज्ञ प्रारंभ हुआ. मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत रात्रि में छपरा के कलाकार प्रेम सागर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राम विवाह संकीर्तन होगा. अष्टयाम यज्ञ में मार्गदर्शन की भूमिका संत योगेंद्र नाथ निभा रहे हैं. नवयुवक समाज कल्याण समिति, रामपुर किचनी के द्वारा आयोजित इस अष्टयाम यज्ञ में ग्रामीण बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.