प्रबंधन पर प्रथम श्रेणी के लिए रुपये लेने का आरोप
Advertisement
सड़क पर टायर जला कर किया जाम
प्रबंधन पर प्रथम श्रेणी के लिए रुपये लेने का आरोप पिछले रास्ते से भागे कॉलेजकर्मी वेंडिंग जोन के लिए बैठक टाउन वेडिंग कमेटी की हुई बैठक हाजीपुर : टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें समस्याओं और इसके निराकरण की विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्णय किये गये. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, हाजीपुर के कार्यालय […]
पिछले रास्ते से भागे कॉलेजकर्मी
वेंडिंग जोन के लिए बैठक
टाउन वेडिंग कमेटी की हुई बैठक
हाजीपुर : टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें समस्याओं और इसके निराकरण की विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्णय किये गये. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, हाजीपुर के कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह कार्यपालक पदाधिकारी ने की. बैठक में टीएलएफ के चयनित सदस्य, नासवीं के प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स, सदर अस्पताल, अग्रणी बैंक, निदान,
वैशाली फुटपाथ वेंडर कल्याण समिति, एनयुआइ डबलू के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक एवं सीएमएम उपस्थित थे. बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गयी और आवश्यक निर्णय लिया गया. इसमें मुख्य रूप से जौहरी बाजार बुद्ध मूर्ति चौक से क्रांति चौक, यादव चौक जढुआ बाजार, टॉल प्लाजा, बाजार समिति, कचहरी रोड आदि स्थानों पर वेडिंग जोन बनाये जाने की संभावना पर चर्चा, विस्तृत सर्वे एवं अन्य कार्यों को करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बायोमीटरिक सर्वे का भौतिक सत्यापन एवं परिचय पत्र वितरण, बंदोबस्ती कर की सूची का विवरण बाजारों में लगाना, टीएलएफ सदस्यों का सत्यापन कर परिचय पत्र देने पर सहमवर्ती, एनयुएलएम ऋण कार्यक्रम के तहत जमा किये गये आवेदनों पत्रों का भौतिक सत्यापन कर आगे की कार्रवाई पर चर्चा, छूटे हुए दुकानदारों का बायोमीटरिक सर्वे कराने पर चर्चा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement