ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
Advertisement
भगवानपुर में चार घर जल कर खाक
ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू लाखों की संपत्ति खाक भगवानपुर : थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में गुरुवार की दोपहर आग से जल कर चार घर राख हो गये. आग मदन सहनी की पत्नी देवंती देवी के घर से शुरू हुई और देखते-ही-देखते महेश सहनी, पप्पू सहनी एवं अजय सहनी […]
लाखों की संपत्ति खाक
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में गुरुवार की दोपहर आग से जल कर चार घर राख हो गये. आग मदन सहनी की पत्नी देवंती देवी के घर से शुरू हुई और देखते-ही-देखते महेश सहनी, पप्पू सहनी एवं अजय सहनी के घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से चापाकल की पानी और पंप सेट चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखे गये अनाज, कपड़े, बर्तन, नकद सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ,
भगवानपुर पुलिस ने पहुंच कर पीड़ितों को आपदा विभाग से मिलनेवाला मुआवजा जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही. इस मौके पर स्थानीय शिवशंकर सिंह, राजीव कुमार चौधरी, विनोद राय समेत कई लोगों ने अग्निपीड़ितों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और सहायता कराने की आश्वासन दिया.
राजापाकर में चिनगारी से चार घर जल कर खाक : राजापाकर. रखौरा से निकली आग की चिनगारी से चार घर जल कर खाक हो गये. राजापाकर उत्तरी पंचायत के मसजिद टोला स्थित याशीन मियां के घर की बगल में रखौरा से निकली चिनगारी से याशीन मियां के घर से आग लगनी शुरू हुई और देखते-ही-देखते सकीन मियां, खुशबू खातून, नुरैशा खातून, मो अली सहित चार घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की क्षति की अनुमान किया गया है.
ग्रामीणों की मुस्तैदी से चापाकल से पानी पटाया जा रहा था कि उसी दरम्यान सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर पूर्णरूपेण काबू पाया गया नहीं, तो आग दर्जनों घर जला कर खाक कर देती. सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष ने सभी अग्निपीड़ित परिवारों को छह-छह हजार रुपये और एक-एक पॉलिथिन शीट दिया. राजापाकर उत्तरी पंचायत के पैक्स की ओर से अग्निपीड़ित परिवारों को 50-50 किलो गेहूं व चावल दिया गया. वहीं, राजापाकर सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट करायी जायेगी और क्षति का आकलन करा कर आपदा विभाग से मिलनेवाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
दिवानटोक गांव में आग लगने से नौ घर जले : राघोपुर. प्रखंड के दिवानटोक गांव में आग लगने से नौ घर जल कर राख हो गये. प्राप्त सूचनानुसार गुरुवार की दोपहर गांव के विलास राय के घर में अचानक लगी आग की चपेट में आकर गांव की पिंकी देवी, परशुराम राय, मंटु राय, समेत कई लोगों के घर आ गये. इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
कई क्विंटल गेहूं जल कर खाक : बिदुपुर. थाना क्षेत्र के मझौली गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक लगी आग से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 103 से सटे मझौली गांव स्थित घरों में अचानक लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए घर से निकल कर भागने लगे. ग्रामीणों ने दमकल के सहयोग से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गये और एनएच पर जाम लग गया. इस घटना में गांव के 11 परिवारों के सैकड़ों क्विंटल गेहूं सहित अन्य सामान जल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement