आगाज. तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन, कहा
Advertisement
मेले को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्वरूप
आगाज. तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन, कहा मंगलवार को तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का उद्घाटन हुआ. मंत्री ने वैशाली के लोगों को आश्वासन दिया कि वैशाली के विकास के लिए राज्य सरकार तत्पर है. वहीं, मौके पर वैशाली में आम्रपाली की मूर्ति स्थापित किये जाने का भी आश्वासन […]
मंगलवार को तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का उद्घाटन हुआ. मंत्री ने वैशाली के लोगों को आश्वासन दिया कि वैशाली के विकास के लिए राज्य सरकार तत्पर है. वहीं, मौके पर वैशाली में आम्रपाली की मूर्ति स्थापित किये जाने का भी आश्वासन दिया गया.
वैशाली : वैशाली की अपनी एक अलग पहचान है.इसका नाम देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है. पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि वैशाली के विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है और इसके विकास में काई बाधा आड़े नहीं आयेगी. यहां आनेवाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो सरकार इसका ख्याल रख रही है.
उन्होंने कहा कि अगले साल से इसे और भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा और अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया जायेगा. मंच पर उपस्थित कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों भाई-बहन मिल कर इसके विकास के लिए प्रयास करेंगे. अपने संबोधन में श्री राम ने घोषणा किया कि यहां आम्रपाली की मूर्ति स्थापित की जायेगी और मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने में उनका विभाग सहयोग करेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों-महादलितों की असली आजादी एक अप्रैल को तब मिली, जब राज्य सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी. शराब से सबसे ज्यादा कुप्रभावित दलित-महादलित परिवार ही होते थे. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2008 में शराबबंदी की मांग की थी. इस अवसर पर विधायक राज किशोर सिंह, उमेश कुशवाहा, राज कुमार साह, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.
आधा घंटा गुल रही बिजली : वैशाली. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के प्रथम दिन ही बिजली ने धोखा दिया और बिजली गुल रहने के कारण आयोजन स्थल आधा घंटा तक अंधेरा में डूबा रहा. इस दौरान विधायक अवधेश कुमार, राज कुमार साह आदि मंच पर ही बैठे थे.
आधा घंटा तक बिजली गुल रहने के कारण आम लोग प्रशासन की लानत-मलानत कर रहे थे. वहीं, प्रशासनिक महकमा उसे दुरुस्त करने के लिए इधर-उधर दौड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement