28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही सघन छापेमारी मृतक के भाई के बयान पर सात के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी हाजीपुर : राघोपुर पुलिस ने सिपाही की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शेष चार की गिरफ्तारी के लिए […]

चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही सघन छापेमारी

मृतक के भाई के बयान पर सात के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी
हाजीपुर : राघोपुर पुलिस ने सिपाही की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शेष चार की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में सिपाही की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई मुन्ना सिंह के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें धर्मेंद्र सिंह, दर्शन देवी, रवि भूषण सिंह, अरविंद सिंह, प्रवीण सिंह, चंद्रभूषण सिंह एवं प्रवीण सिंह की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला : सूत्रों के अनुसार, फतेहपुर गांव के राजेश्वर सिंह के पुत्र पप्पू सिंह, जो कि मुजफ्फरपुर जिले में बिहार पुलिस में सिपाही पद पर तैनात थे, छुट्टी में अपने घर आये थे. शनिवार की देर शाम अपने पट्टीदार अरविंद सिंह, जो आर्मी का रिटायर्ड जवान बताया जाता है, से पूर्व से हो रहे भूमि विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि अरविंद सिंह ने अपने पट्टीदार पप्पू सिंह पर गोली चला दी. गोली लगने से पप्पू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
तीन गये जेल : इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह, दर्शन देवी और रवि भूषण सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं अरविंद सिंह, प्रवीण सिंह, चंद्रभूषण सिंह एवं प्रवीण सिंह की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें