50 से अधिक घर जल कर राख
Advertisement
अगलगी. जिले में नहीं थम रहीं आग लगने की घटनाएं, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
50 से अधिक घर जल कर राख तेज पछुआ हवा से भड़की आग ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू महुआ सदर : तेज पछुआ हवा के कारण बुधवार को आग का भीषण कहर फतहपुर पकड़ी पंचायत के चांदसराय सहदुल्लाहचक गांव में टूट पड़ा. यहां बैद्यनाथ सहनी के घर से उठी आग की लपटों ने रविदास […]
तेज पछुआ हवा से भड़की आग
ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
महुआ सदर : तेज पछुआ हवा के कारण बुधवार को आग का भीषण कहर फतहपुर पकड़ी पंचायत के चांदसराय सहदुल्लाहचक गांव में टूट पड़ा. यहां बैद्यनाथ सहनी के घर से उठी आग की लपटों ने रविदास टोले एवं सहनी टोले के लगभग 45 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते-ही-देखते भीषण अग्निकांड में क्षण भर में उपरोक्त घर जल कर राख हो गये.
इस भीषण अग्निकांड में सहनी टोले के लालबाबू सहनी, रामेश्वर सहनी, संतोष सहनी, रामचंद्र सहनी राजकिशोर सहनी, राम बाबू सहनी सहित रविदास टोले के शिवजी राम योगेंद्र राम, शंभु राम, नागेश्वर राम, राजेंद्र राम, नागेंद्र राम, सचिन सहनी, हरिलाल राम, बालेश्वर राम, रामू राम, जवाहर राम, पुतुल राम, नंदूलाल राम, बिंदु राम सहित लगभग 45 लोगों के घर जल कर खाक हो गये. वहीं, अगलगी में बालेश्वर राम की स्कॉपियो सहित सुधीर सहनी की गर्भवती गाय, लाखों रुपये मूल्य की खैनी, दो दर्जन से अधिक बकरियां एवं उसके बच्चे भीषण अगलगी के दौरान खूंटे से बंधे होने के कारण झुलस कर मर गये.
4-5 छोटे बच्चों का नहीं चल रहा कोई अता-पता : वहीं उपरोक्त टोले के लगभग 4-5 छोटे बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग कैसे लगी, यह कोई नहीं जान पाया. स्थानीय लोगों द्वारा पंप सेट चला कर येन-केन-प्रकारेण भीषण अग्निकांड पर काबू पाया गया. जब तक अग्निशमन विभाग की दमकल घटनास्थल तक पहुंचती, तब तक 80 प्रतिशत तक घर जल कर राख हो चुके थे. समाचार प्रेषण तक अगलगी के कारण गुम हुए छोटे बच्चों की खोजबीन जारी थी.
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में घायल लोगों के प्राथमिक उपचार में जुटी थी. वहीं घटना कि सूचना मिलने पर सीओ रामसकल राम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर भीषण अग्निकांड से अपना सब कुछ गंवा कर खुली छत के नीचे आने को मजबूर पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी तथा उक्त भीषण अगलगी के शिकार लोगों की क्षति का आकलन किया. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि भीषण अग्निकांड के कारण घर से बेघर हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल 6000 रुपये की सहायता राशि एवं पॉलीथिन शीट दी गयी है.
वहीं, खाद्यान्न एवं कपड़े आदि खरीदने के लिए पीड़ित परिवार के लोगों को बैंक खाते के माध्यम से नकद राशि भी प्रदान की जायेगी. अग्निकांड के दौरान पांच हजार से अधिक पुरुष महिलाएं एवं बच्चे आग को बुझाने में जुटे थे. वहीं, उक्त अग्निकांड के दौरान स्थानीय गमगम मिश्रा, विजय कुमार, तारकेश्वर महतो, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, जय प्रकाश निषाद आदि ने पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी.
खेत में लगा और खलिहान का गेहूं जल कर राख: राघोपुर. प्रखंड के फतेहपुर व रामपुर भक्तान टोले के लोगों ने अगर तत्परता से आग नहीं बुझाया होता, तो उक्त गांवों की तसवीर काफी भयानक होती.
ग्रामवासी न सिर्फ दाने-दाने को मुहताज होते, बल्कि खुले आसमान के नीचे रहने को भी विवश हो जाते. हालांकि आग ने लगभग दर्जन भर किसानों के गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रेलर पर लदी फसल में आग न लगे, इसके लिए लोगों ने ट्रैक्टरचालक को वहां से ट्रैक्टर हटाने को कहा.
उसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इस बीच ट्रैक्टर पर लदी फसल जलती रही. इस दौरान जल रही फसल से चिनगारी उड़ने से सड़क के किनारे की लगभग 7 बीघे की फसल जल गयी. यह सिलसिला तब रुका, जब फतेहपुर के समीप आग पर काबू पाया गया. अगर लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय नहीं दिया होता तो आग पर नियंत्रण मुश्किल होता. चालक मौके से फरार हो गया. राघोपुर पुलिस ट्रैक्टर का इंजन जब्त कर थाने ले आयी.
बताया गया है कि उक्त आगजनी की घटना से जिन लोगों की फसल जली है, वे सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं. रामपुर भक्तान टोला निवासी रूदल महतो, रामजी महतो, राजकुमार महतो, भीम महतो, चेतन महतो, रंजीत महतो, नरेश महतो, संजीत महतो, समेत दर्जन भर लोगों की जमा हुई फसल बरबाद हो गयी.
वहीं, फतेहपुर निवासी दो तीन लोगों की भी फसल बरबाद हो गयी है. पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. आग लगने के कारण का सभी पता नहीं चल सका है. कुछ लोग बिजली के शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. उधर थाने क्षेत्र के बहरामपुर निवासी दरभंगी राय व अशोक राय का घर आग लगने से पूरी तरह जल गया. ग्रामीणों ने आग को नियंत्रित कर फैलने से रोक लिया.
दलित परिवार के दो घर जल गये : राजापाकर. प्रखंड की बखरी बड़ाई पंचायत के बखरी गांव में आग लगने से लुखी पासवान एवं दिलीप पासवान के झोपड़ीनुमा घर और उसमें रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. वहीं, घर की बगल में स्थित अर्जुन राय का पांच कट्ठे में गेहूं भी पूरी तरह जल गया. स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से पंपिंग सेट तथा चापाकल के पानी से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने पर सीओ प्रकाश गौरव के निर्देश पर हल्का कर्मचारी रामानंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ित दोनों परिवार को 6-6 हजार रुपये दिये तथा प्लास्टिक एवं अनाज जल्द ही उपलब्ध करा देने की बात कही.
प्रखंड मुख्यालय में दमकल देने की मांग : नगवां. आये दिन प्रखंड में हो रहे भीषण अग्निकांड को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय परिसर में अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके. मालूम हो कि क्षेत्र में अभी तक कई अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. आग लगने के बाद सूचना पर समय रहते दमकल नहीं पहुंच पाती है. इससे काफी नुकसान होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement