चकसिकंदर : राजापाकर प्रखंड के बुद्धिजीवियों तथा सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने बिहार में शराबबंदी नीति को लागू करने की राज्य सरकार के बड़े फैसले को खूब सराहा है. इस शराबबंदी को राज्य सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम वर्ष 2016 की प्रदेश की जनता को एक बड़े तोहफे की संज्ञा दी है.
प्रसिद्ध होमियोपैथिक डॉ एमके पासा, आएचआरए के प्रभारी भुवनेश्वर सिंह, राधास्वामी दीनानाथ राय, डॉ सुरेश शर्मा, बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, जदयू नेता विनोद प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय राम, संजय सिंह, राजीव रंजन शर्मा समेत अनेक लोगों का कहना है कि एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में अंकित करने का दिन है. हम प्रखंडवासियों को अब सरकार के इस जनहित के फैसले को सशक्त करने में पूर्णरूप से सहयोग करने और शराब माफियाओं के प्रति कड़ी निगरानी करने में प्रशासन को भरपूर सहयोग करने की आवश्यकता है.
लोगों ने गरीब-मजदूरों और आम लोगों के हक में किये गये इस सर्वोतम कार्य से प्रशंसा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है.