लालगंज सदर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र की एतवारपुर सिसौला पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, माणिकपुर पकड़ी बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद तिवारी से टेलीफोनिक शिकायत की. इसके बाद बीइओ ने बीआरपी संजीव त्रिपाठी को जांच के लिए विद्यालय में भेजा, जहां शिकायत सही पायी गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय की स्थिति काफी खराब है. किसी भी दिन विद्यालय अपने नियत समय से न तो खुलता है और न बंद होता है. प्रधानाध्यापक अपने ही हिसाब से विद्यालय को जब मन हुआ बंद कर देते हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी, जिसके उपरांत जांच में शिकायत सही पाया गयी गयी है. प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.