Advertisement
प्रेम में असफल होने पर युवक ने दे दी जान
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के टॉल प्लाजा के समीप मिले 30 वर्षीय युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ गांव निवासी स्व. महेंद्र दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार दास के रूप में हुई है. बरामद शव के पास से एक सुसाइड नोट की लगभग 20 पन्ने की कॉपी, मोबाइल […]
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के टॉल प्लाजा के समीप मिले 30 वर्षीय युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ गांव निवासी स्व. महेंद्र दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार दास के रूप में हुई है. बरामद शव के पास से एक सुसाइड नोट की लगभग 20 पन्ने की कॉपी, मोबाइल तथा पर्स में रहे पैन कार्ड एवं आइकार्ड को बरामद किया गया है.
वह अपने घर से एक दिन पूर्व ससुराल आया था. शुक्रवार को उसका शव पटेढ़ा स्थित टॉल प्लाजा के समीप से बरामद किया गया. धर्मेंद्र ने अपने 20 पन्ने के सुसाइड नोट में अपनी शादी से लेकर अब तक का वृतांत लिखा है. वह अपनी साली से प्रेम करता था. वह साली से शादी करने के लिए ही ससुराल आया था. अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसका अपनी पत्नी के साथ शादी के समय से ही अच्छा संबंध नहीं था. इस कारण ससुरालवाले भी पहले साली से शादी कराने को लेकर सहमत थे, इसी बीच साली से प्रेम परवान चढ़ा.
दिल्ली में करता था नौकरी : धर्मेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था तथा साली के कहने पर वह दिल्ली से आया था. वह साली को प्रतिदिन ससुराल में रह कर परीक्षा दिलाने जाता था. गुरुवार को परीक्षा के आखिरी दिन शादी करने की बात साली के साथ पक्की हो गयी थी.
किंतु, गुरुवार को साली शादी से इनकार कर गयी. इससे व्यथित होकर उसने सुसाइड कर लिया और शुक्रवार को उसका शव बरामद पुलिस ने किया. परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. मामला हत्या का है कि आत्महत्या का, इसका खुलासा जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा. किंतु, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement