चेहराकलां : मनरेगा योजना व उसमें व्याप्त घोर अनियमितता का संबंध चोली दामन का है और यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी पुष्टि कार्यक्रम पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट से हो जाती है. मामला प्रखंड की मथना मिलिक पंचायत का है. जहां मनरेगा के तहत की जा रही ईंट सोलिंग में घटिया ईंट लगायी जा रही थी. इसका विरोध ग्रामीणों ने किया और इसकी शिकायत नथुनी ठाकुर ने फोन से जिलाधिकारी रचना पाटील से की थी,
जिसके आलोक में डीएम ने प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश शेखर को मामले की जांच का निर्देश दिया था. जांच के दौरान पीओ ने योजना में अनियमितता पायी है. पीओ ने बताया कि ईंट सोलिंग में प्रयुक्त ईंटो की गुणवत्ता घटिया थी. कार्य को तत्काल रोकते हुए प्रयुक्त घटिया ईंटो को हटा कर मानक के अनुरूप कनीय अभियंता के समक्ष कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस कार्य के बारे में उन्हें संवेदक के माध्यम से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. मालूम हो कि पंचायत रोजगार सेवकों को अब तक प्रभार नहीं मिलने से मनरेगा का कार्य पंचायत सचिवों द्वारा किया जा रहा है.