हाजीपुर : जिले के 16 प्रखंडों की 288 पंचायतों के 20 लाख 89 हजार 174 मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं.
BREAKING NEWS
21 लाख लोग चुनेंगे 288 मुखिया
हाजीपुर : जिले के 16 प्रखंडों की 288 पंचायतों के 20 लाख 89 हजार 174 मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की […]
आबादी कम लेकिन आरक्षण आधा : जिले में महिलाओं की आबादी भले ही कम है लेकिन उन्हें पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत पदों पर आरक्षण प्राप्त है. जिले की 288 पंचायतों में से 144 पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं, जबकि जिले के कुल 20 लाख 89 हजार 174 कुल मतदाताओं में से उनकी संख्या केवल 9 लाख 59 हजार 324 मात्र है, जो 45.91 प्रतिशत है. यानी जनसंख्या के अनुपात में 4.09 प्रतिशत अधिक आरक्षण महिलाओं को प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement