हाजीपुर : बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा की बैठक शहर के राजेंद्र चौक स्थित मुख्य डाकघर के परिसर में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान तथा संचालन जिला सचिव ललन राम ने किया. मौके पर मुख्य डाकघर में संघ की शाखा का गठन किया गया.
सर्वसम्मति से चंदेश्वर राम को शाखाध्यक्ष और सहायक डाकपाल रामनाथ चौधरी को सचिव बनाया गया. डीएन ज्योति कोषाध्यक्ष बनाये गये. डाक सहायक प्रेम कुमार को जिला शाखा के संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया.
बैठक में जीतेंद्र कुमार पासवान, भिखारी राम, धर्मेंद्र पासवान, ओमप्रकाश पासवान, जगदीश पासवान, उमेश भगत, रामा देवी, सुजीत कुमार चौधरी, उपेंद्र राम, कमलेश पासवान आदि ने विचार व्यक्त किया. बैठक में पदोन्नति में आरक्षण की मांग पर बल देते हुए इसके लिए सभी वर्ग को सहमत होने की आवश्यकता बतायी. अनुसूचित जाति और जनजाति को मुख्यधारा में लाने के लिए न्यायालय का सहयोग जरूरी है.