29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अजा मोरचा ने मनायी संत रविदास जयंती

हाजीपुर : संत शिरोमणी रविदास जी की 639 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. आम्रपली नगर भवन में आयोजित समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति मोरचा, भाजपा एवं महादलित मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. उद्घाटन विधायक अवधेश सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार राय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील दास एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने […]

हाजीपुर : संत शिरोमणी रविदास जी की 639 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. आम्रपली नगर भवन में आयोजित समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति मोरचा, भाजपा एवं महादलित मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. उद्घाटन विधायक अवधेश सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार राय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील दास एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
उपस्थित लोगों ने संत श्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि रविदास जी के विचारों पर चल कर ही समता मूलक समाज का निर्माण संभव है. समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना होगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील दास ने कहा कि रविदास समाज एवं वंचित वर्गों के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष पासवान एवं संचालन शिवचंद्र राम ने किया. वक्ताओं ने कहा कि तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था में संत श्री ने समाज को जागरूक कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह, सुमन सिंह, सिकंदर दास, सूरज दास, रंजीत कुशवाहा, राज कुमार आजाद, अर्जुन दास आदि ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें