29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर पर खाताधारियों का हंगामा

राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ पंचायत के डुमरी पोस्ट ऑफिस के खाताधारियों ने हल्ला-हंगामा करते हुए डाक अधीक्षक और पोस्ट मास्टर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ज्ञात हो कि डुमरी पोस्ट ऑफिस में जनवरी माह से ही जमा-निकासी का कार्य नहीं हो रहा है. राशि की निकासी नहीं होने से ग्राहकों के […]

राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ पंचायत के डुमरी पोस्ट ऑफिस के खाताधारियों ने हल्ला-हंगामा करते हुए डाक अधीक्षक और पोस्ट मास्टर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ज्ञात हो कि डुमरी पोस्ट ऑफिस में जनवरी माह से ही जमा-निकासी का कार्य नहीं हो रहा है.
राशि की निकासी नहीं होने से ग्राहकों के जरूरी कार्य कुप्रभावित हो रहा है. इससे नाराज उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे. शादी, तिलक, श्राद्ध, बीमारी आदि आवश्यक कार्यों के बावजूद भी राशि की निकासी की कोई सुविधा डाकघर में नहीं है. जिला डाक अधीक्षक से बार-बार खाताधारियों ने व्यवस्था ठीक-ठाक करने की मांग की, लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर सोमवार से कार्य सुचारु रूप से नहीं चला, तो सामुहिक रूप से सभी खाताधारी पोस्ट ऑफिस में ताला बंदी करेंगे. पोस्ट मास्टर जीतेंद्र पासवान ने कहा कि जनवरी माह से डाकघर को सीबीएस बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके कारण सभी काम ठप है. मैंने विभाग को सूचित कर दिया है, लेकिन कोई निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सूचना के बावजूद मैनुअल पेमेंट करने का भी आदेश नहीं मिला है.
इससे खाताधारियों को परेशानी हो रही है. पेंशनभोगियों को भी पेंशन नहीं मिल पा रहा है. आरडी खाता में भी जमा नहीं हो रहा है. वहीं, पोस्ट मास्टर कहते हैं कि लेट होगा, तो फाइन लगेगा. डाकघर की गलती की सजा खाताधारियों को भुगतना पड़ रहा है. मौके पर अविनाश कुमार, अनिल सहनी, सकिला देवी, रवींद्र साह, विपिन शर्मा, सुबोध शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें