7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में मंत्री का पुतला फूंका

हाजीपुर : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्र नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे का विरोध करते हुए वामपंथी छात्र संगठनों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. छात्रों ने कन्हैया की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार का फासीवादी कदम बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया. शहर के गांधी […]

हाजीपुर : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्र नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे का विरोध करते हुए वामपंथी छात्र संगठनों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. छात्रों ने कन्हैया की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार का फासीवादी कदम बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया. शहर के गांधी चौक पर पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा की गयी. कार्यक्रम में एआइएसएफ,

आइसा, एआइडीएसओ, एसएफआइ आदि छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. आइसा के जिला सचिव ज्वाला कुमार ने सभा की अध्यक्षता की. एआइएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रंजीत पंडित, एआइडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष शिवचंद्र पासवान, राजू पासवान, विवेक, अजीत, चंदन आदि ने अपने विचार प्रकट किये. वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं का भगवाकरण करने का आरोप लगाया. कहा कि वैचारिक वैमनस्यता के कारण नरेंद्र मोदी सरकार ने वामपंथी छात्र नेताओं पर देशद्रोह जैसा आरोप मढ़ा है. छात्र नेताओं ने केंद्र की फासीवादी निरंकुशता के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें