28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्व ब्राह्मण महासभा ने की ओझा हत्याकांड की निंदा

लालगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के मामले पर कई संगठनों एवं पार्टी नेताओं ने निंदा की है. सर्व ब्राह्मण महासभा न्यास की बैठक लालगंज बाजार के थाना रोड स्थिता कृष्णा कांप्लेक्स में की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि विगत कुछ […]

लालगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के मामले पर कई संगठनों एवं पार्टी नेताओं ने निंदा की है. सर्व ब्राह्मण महासभा न्यास की बैठक लालगंज बाजार के थाना रोड स्थिता कृष्णा कांप्लेक्स में की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि विगत कुछ दिनों से बढ़ी आपराधिक घटनाओं से बिहार की छवि दूसरे प्रदेशों में एक बार फिर खराब हो गयी है. हत्या की राजनीति से न कभी किसी का भला हुआ है, न होगा. एक सप्ताह के अंदर ही बृजनाथी सिंह व फिर विशेश्वर ओझा सहित कई लोगों की हत्या हो गयी.

उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हत्याओं में शामिल अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ महेश पांडेय, सुगंध तिवारी, विमलेंदु प्रसाद शुक्ला, श्यामकिशोर ठाकुर, विजय झा आदि उपस्थित थे. वहीं भाजपा के संजीव कुमार, हृदय साह, अमरेश सिंह आदि ने भाजपा विधायक विशेश्वर ओझा के हत्यारों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज कायम हो गया है, तो दूसरी ओर विश्वहिंदू परिषद के प्रदीप कुमार, नागेंद्र पंजीयार, दयानंद चौधरी आदि ने विशेश्वर ओझा की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए़ सत्ता पूर्ण रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उनके पुत्रों के हवाले कर देना चाहिए ताकि उनका स्वच्छ छवि दागदार होने से बच जाता. लोगों ने मुख्यमंत्री की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें