पातेपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित में एक रेडिमेड दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट करने की प्राथमिकी दुकानदार विजेंद्र राय ने पातेपुर थाने में दर्ज करायी है. विजेंद्र कुमार लदहों थाना बलिगांव निवासी ने प्राथमिकी में इसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी कामेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, विक्की कुमार, मौसम कुमार, छोटू कुमार, कुंदन कुमार एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने बयान में बताया है कि मेरा बड़ा पुत्र सौंपेंद्र कुमार एटीएम से पैसा निकालने गया था.
अभिषेक कुमार ने उसे धक्का देकर पीछे कर दिया तथा आगे आकर पैसा निकाला रुपये निकालने के बाद अभिषेक कुमार ने गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि मेरे सामने में बाजार के किसी को बोलने की हिम्मत है. मामला शांत होने के बाद पुन: संध्या सात बजे के करीब अभिषेक कुमार, विक्की कुमार, मौसम कुमार सभी अभियुक्त दुकान पर हरबे-हथियार के साथ धावा बोल दुकान में घुस गया़ उक्त लोगों ने दुकान चला रहे मेरे पुत्र सौपेंद्र कुमार एवं उपेंद्र कुमार गुड्डु कुमार एवं मेरे भांजा संजीत व रंजीत कुमार पिता वरडभ्हा तुकी को मारने -पीटने लगा.
अभिषेक कुमार को मेरे पुत्र सौपेंद्र कुमार को तलवार से काटने दौड़े पर सौंपेंद्र कुमार ने भाग कर जान बचायी. किंतु उपेंद्र कुमार का सिर कट गया, जिसे प्रथमिकी उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया. जाते समय आरोपितों ने 40 हजार रुपये समेत 90 हजार की संपत्ति लूट ली.