13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU मुद्दे पर भड़के रामविलास कहा, नहीं हो राजनीति

हाजीपुर / पटना : लोजपा सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. इसी क्रम में रामविलास पासवान से मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेएनयू प्रकरण में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले की बहुत गंभीरता के साथ जांच करा रही […]

हाजीपुर / पटना : लोजपा सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. इसी क्रम में रामविलास पासवान से मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेएनयू प्रकरण में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले की बहुत गंभीरता के साथ जांच करा रही है. पासवान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब रोहित वेमुला मामले में नरेंद्र मोदी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिये तब जाकर राहुल गांधी को दलितों की याद आयी. पासवान ने कहा कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष सेसवाल पूछना चाहते हैं कि देश में इससे पहले दलितों की हत्या हुई तो वह चुप क्यों रहे?

राहुल गांधी को इस तरह की राजनीति से बिल्कुल अलग रहना चाहिए.हाजीपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में पासवान ने कहा कि रोहित मामले में तीन महीने के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी वहीं दूसरी ओर इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन्हें सख्त सजा दी जायेगी.रामविलास पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज अब नहीं है क्योंकि वर्तमान की घटनाएं जंगलराज की सीमा पार कर चुकी है और उनके पास कहने के लिये कोई शब्द नहीं हैं. दुनिया आगे बढ़ रही है और बिहार गर्त में जा रहा है. पासवान नेइशारों में जदयू के मुख्य घटक दल राजद पर हमला करते हुए कहा कि जब बिल्ली को दूध की रखवाली मिलेगी तो वह क्या करेगी. बिहार में बिजनेसमैन और राजनीतिक लोगों की हत्या हो रही है. रामविलास ने कहा कि वह राष्ट्रपति शासन का समर्थन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें