बिदुपुर : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या एवं दिन-प्रतिदिन विधि व्यवस्था की बदतर स्थिति के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. विदित हो कि गत पांच फरवरी को पटना जिले के दीदारगंज थाने के कच्ची दरगाह मजार के समीप अपराधियों ने दिन दहाड़े बाहुबली बृजनाथी सिंह की एके 47 से हमला कर हत्या कर दी थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महागंठबंधन की सरकार बनते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. पार्टी कार्यकर्ता हाथ में तख्ती एवं बैनर लेकर सरकार एवं प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अरुण कुमार सिंह, हरेश कुमार सिंह, रीतेश कुमार सिंह, टिंकज कुमार सिंह, रमेश राय, राजा कुमार, अंजन कुमार सिंह, राहुल कुमार, अमित कुमार, राजू साह, रोशन ठाकुर, विशाल कुमार आदि थे.