हाजीपुर : वैशाली कला मंच तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आयोजन करेगा. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर 18 से 20 मार्च तक होगा. मंच कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में यह निर्णय लिया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार वसंतोत्सव के पहले दिन 18 मार्च को नृत्य-संगीत संध्या, 19 मार्च को नाट्य संध्या और 20 मार्च का शाम-ए-कव्वाली का आयोजन होगा.
नाट्य संध्या में मंच द्वारा रंगकर्मी प्रकाश गौतम के निर्देशन में आंचलिक कथाकार फनीश्वरनाथ रेणु लिखित ‘परती परिकथा’ नाटक की प्रस्तुति होगी. इस अवसर पर वैशाली कला मंच की स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए सात सदस्यीय आयोजन समिति और सात सदस्यीय स्मारिका प्रकाशन समिति का गठन किया गया. मंच के नाट्य सचिव क्षितिज प्रकाश आयोजन समिति के संयोजक बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता वैशाली मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि एवं संचालन सचिव देवेंद्र गुप्त ने किया. बैठक में मंच की उपाध्यक्ष सुधा वर्मा, अखौरी चंद्रशेखर, उमाशंकर उपेक्षित, संगीत सचिव
हरिशंकर वर्मा, शिलानाथ सिंह, उमेश कुमार निराला, वीपी सिंह पंछी, विट्ठल नाथ सूर्य, अरविंद पासवान, प्रफुल्ल कुमार, नसीम अहमद, जमील
मास्टर, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, शिव कुमार शिवा, रामजन्म राजन, मुकेश कुमार शर्मा, अमित कुमार जिमी, उमेश तिवारी समेत अन्य संस्कृतिकर्मी एवं कलाकार उपस्थित थे. बैठक में 13 फरवरी को कला मंच भवन में सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लिया गया.