राजापाकर : राजापाकर बाजार स्थित ज्ञान निकेतन विद्यालय के परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई. सेविका सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 15 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विभिन्न मांगों को ले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार -विमर्श किया गया. उनकी मुख्य मांगों में आंगनबाड़ी कर्मियों को राजकीय कर्मचारी का दर्जा देने,
सेविका-सहायिका को तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी की श्रेणी के रूप में नियमित करने, न्यूनतम वेतमान 15 हजार रुपये प्रति माह करने आदि शामिल हैं. बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि मांगों के साथ संघ के निर्देशानुसार 13 से 18 फरवरी तक केंद्र पूर्णत: बंद रहेगा. मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों में रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, गंगा कुमारी, उर्मिला कुमारी, अंशु कुमारी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थीं.