गोरौल : हाजीपुर-मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के गोढीया चौक पर एक स्कार्पियो और मैजिक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और उसकी चपेट में आने के कारण एक 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल किशोर को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भरती कराया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायल किशोर गोढीया चमन गांव निवासी हरेराम साह का पुत्र नवलेश साह बताया गया है.
घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर स्कार्पियो के चालक दरभंगा जिले के सुमन कुमार झा को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. स्कार्पियो दरभंगा से पटना जा रहा था. स्कार्पियो से टक्कर के बाद मैजिक सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गई जहां चाय पी रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी.