27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराणा प्रताप की जयंती पर हुआ समारोह

लालगंज : महाराणा प्रताप हिंदुत्व एवं अपने राष्ट्र के लिए आजीवन लड़ते रहे और लाख मुसीबतों में भी मुसलिम शासक अकबर के सामने नहीं झुके तथा अपना राज्य वापस पाया. उक्त बातें लालगंज बाइपास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अयोध्या से आये महान संत-संत बालमुकुंद जी […]

लालगंज : महाराणा प्रताप हिंदुत्व एवं अपने राष्ट्र के लिए आजीवन लड़ते रहे और लाख मुसीबतों में भी मुसलिम शासक अकबर के सामने नहीं झुके तथा अपना राज्य वापस पाया. उक्त बातें लालगंज बाइपास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अयोध्या से आये महान संत-संत बालमुकुंद जी महाराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि चाहे लाख विकट स्थिति उत्पन्न हो जाये, व्यक्ति को अपना धर्म निभाना चाहिए, जैसे महराणा प्रताप ने जंगल में दु:ख भरे जीवन काट कर बिताया.

उनके बच्चों को घास की रोटी खानी पड़ी, परंतु उस परिस्थिति में भी वे अकबर जैसे मुसलिम शासक के सामने नहीं झुके व अपने सैन्य शक्तियों को विकसित कर पुन: विजयी हुए.

हम संघर्ष कर सफल होंगे. जरुरी है आत्मबल एवं दृढ़ इच्छा शक्ति की. समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद ने महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन के कई गंभीर प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के अध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन व आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर राम किशोर सिंह, जय मंगल सिंह, बबलू सिंह, मनोज कुमार सिंह, माधव सिंह, नवल सिंह, दिनेश महतो, टुनटुन सिंह, दिनेश सिंह आदि दर्जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें