हाजीपुर : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइकसवार सड़क पर गिर पड़ा और एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. औद्योगिक क्षेत्र में हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर स्थित राम भरोसे हिंदू होटल के समीप विपरित दिशा से आ रहे दो बाइकों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बाइक सवारों में से एक सड़क पर गिर पड़ा जिसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. कुचले जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज गांव निवासी चुल्हाई पासवान का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान जो कोलकाता में काम करता था, आज ही अपने गांव वापस आया था. वह किसी मित्र के साथ हाजीपुर आया था और वह अपने घर वापस जा रहा था कि यह घटना घटी. इस मामले में यह संदेहास्पद है कि वह हाजीपुर से जंदाहा रोड में क्या करने गया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.