13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दालान में पढ़ रहे किशोर के पैर में लगी गोली

हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दिवान टोक गांव में अपने दलान में पढ़ रहे एक किशोर के पैर में गोली लग गयी, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसके पैर से गोली निकाल दी है और उसे खतरे से बाहर बताया है. प्राप्त सूचनानुसार गांव के स्वामीनाथ […]

हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दिवान टोक गांव में अपने दलान में पढ़ रहे एक किशोर के पैर में गोली लग गयी, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसके पैर से गोली निकाल दी है और उसे खतरे से बाहर बताया है. प्राप्त सूचनानुसार गांव के स्वामीनाथ साधक का 15 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार अपने घर के बाहर दलान में बैठ कर पढ़ रहा था कि अचानक एक गोली चली और उसके दलान की दीवार में जा लगी.

जब तक वह कुछ समझ पाता दूसरी गोली चली, जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया. अक्सर मारपीट और गोलीबारी होनेवाले इस गांव में गोली चलने की यह कोई नयी घटना नहीं है.

लेकिन यह हैरतअंगेज है कि गोली किसने और कहां से चलायी, किसी ने नहीं देखा. घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान लिया. अपने बयान में घायल ने किसी को गोली चलाते हुए नहीं देखने की बात कही.
पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
इस रेलमार्ग के शुरू होने के बाद बरौनी-पटना रूट के बजाय यह ट्रेनें अब बरौनी-शाहपुर पटोरी- सोनपुर-पाटलिपुत्र रूट से होकर चलेंगी. इनके संचालन की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. ट्रेन नंबर 12423 अप और 12424 डाउन डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12505 अप और 12506 डाउन नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12501 अप और 12502 डाउन पूर्वात्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12487 अप और 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12519 अप और 12520 डाउन कामख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस.
ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक : हाजीपुर रेलवे स्टेशन से पटना रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी से लोग परेशान रहते हैं. एक ही दिन में इनका किराया कई बार घटता और बढ़ता है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. पूरे देश में सड़क मार्ग पर विभिन्न स्थानों का किराया निर्धारित है,
लेकिन इस मामले में यह मार्ग अनूठा है, क्योंकि यह पूरी तरह चालकों पर निर्भर है और लाचार होकर लोगों को उनकी मनमानी सहनी पड़ती है. एक ही दिन में आपको केवल 16 किलोमीटर की दूरी के लिए कभी 20 तो कभी 25, 30, 35, 40 और 50 रुपये भी देने पड़ते हैं. ट्रेन हो जाने पर केवल स्थानीय कुछ लोग ही किसी इमरजेंसी में ऑटो का उपयोग करेंगे, फलत: उनकी मनमानी पर रोक लगेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
हाजीपुर से पटना के लिए चलने वाले ऑटो की संख्या- 570
हाजीपुर से पटना के लिए चलने वाली बसों की संख्या-65
हाजीपुर से पटना जानेवाली बाइकों की संख्या-2800
दूसरे जिलों से पटना जानेवाली बसों की संख्या-2000
प्रतिदिन गांधी सेतु होकर गुजरने वाले अन्य यात्री वाहनों की संख्या- 5000
प्रतिदिन गांधी सेतु होकर गुजरने वाले अन्य यात्रियों की संख्या- 2 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें