हाजीपुर : वैशाली थाने में पदस्थापित एएसआइ अशोक कुमार यादव हत्याकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ है और लाख प्रयास के बावजूद उसके हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है.
Advertisement
एएसआइ हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ
हाजीपुर : वैशाली थाने में पदस्थापित एएसआइ अशोक कुमार यादव हत्याकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ है और लाख प्रयास के बावजूद उसके हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है. हत्याकांड के चार दिन बाद भी अन्वेषण टीम के खाली हाथ रहने से लोगों में यह संदेह घर करने लगा है कि इस हत्याकांड […]
हत्याकांड के चार दिन बाद भी अन्वेषण टीम के खाली हाथ रहने से लोगों में यह संदेह घर करने लगा है कि इस हत्याकांड की स्थिति भी अन्य कांडों जैसी हो जायेगी. हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन वह किसी निष्कर्ष तक पहुंचने में अब तक विफल है.
क्या है हत्या का कारण पिस्टल लूटना या कोई अन्य : आम लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं एएसआइ की विभागीय पिस्टल को लूटने के उद्देश्य से तो अपराधियों ने उनकाे अपना निशाना नहीं बनाया. क्योंकि हत्या के बाद उनका पिस्टल गायब था. इसके साथ ही कुछ लोग यह मान रहे हैं .
कि किसी अपराधी को उनसे किसी मामले में खुन्नस रही हो और उसने मौका देखते ही काम तमाम कर दिया. एएसआइ को जानने वाले लोगों का मानना है कि वे काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं थी, इसलिए ज्यादा संभावना है कि उनके घरेलू या ग्रामीण विवाद के कारण उनकी हत्या हुई हो.
हत्यारा वैशाली जिले का : पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्वेषण के लिए गठित टीमों की अब तक की जांच से यह पता लगा है कि हत्यारा वैशाली जिले का है, लेकिन इस मामले में अनुसंधान प्रभावित होने की आशंका के कारण पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
गोली की जांच कर रही एफएसएल : एएसआइ के शरीर से निकले गोली की जांच एफएसएल की टीम कर रही है और इसकी रिपोर्ट मिलते ही पता चल जायेगा कि गोली कितने बोर की है और वह एएसआइ के सर्विस रिवाल्वर की है या दूसरी.
रामाशीष चौक के निकट तक चालू था मोबाइल : एएसआइ के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने के बाद यह पाया गया है कि शहर में प्रवेश करने तक उनका मोबाइल ऑन था और रामाशीष चौक तक यह चालू था, उसके बाद मोबाइल ऑफ हो गया था.
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गठित टीम पूरी मुस्तैदी से अनुसंधान कर रही है और दो-चार दिनों के अंदर मामले का खुलासा हो जायेगा.
अब तक अनुसंधान से पुलिस को अब तक जो जानकारी मिली है, उसी के आधार पर हत्यारे की पहचान और गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले के उद्भेदन के निकट पहुंच चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement