28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में बेहतर प्रशासन की आस

हाजीपुर : उल्लास और उमंग के साथ जिलावासियों ने नये साल का जश्न मनाया. कड़ाके की ठंड को मात देते हुए जिस गर्मजोशी से नये साल का स्वागत हुआ, उसका संदेश साफ है. वह यह कि हमारे जीवन में बेहतर हो सब कुछ और कमतर हो दुख. नये साल के सूरज को सलाम करते हुए […]

हाजीपुर : उल्लास और उमंग के साथ जिलावासियों ने नये साल का जश्न मनाया. कड़ाके की ठंड को मात देते हुए जिस गर्मजोशी से नये साल का स्वागत हुआ, उसका संदेश साफ है. वह यह कि हमारे जीवन में बेहतर हो सब कुछ और कमतर हो दुख. नये साल के सूरज को सलाम करते हुए लोगों ने दिल से दुआ की कि आनेवाली हर सुबह ताजगी और हर शाम सुकून का अहसास कराये. जाहिर है, नये साल में लोगों की नयी उम्मीदें भी जाग उठी हैं. एक नजर नव वर्ष की नयी उम्मीदों पर.
अपराध पर लगे अंकुश, चुस्त दुरुस्त हो पुलिसिंग : बीते वर्ष के अंतिम दिनों में जिले के अंदर एक रिलायंसकर्मी की हत्या समेत हत्या, लूट और डाकेजनी की अन्य घटनाओं ने जिलावासियों को उद्वेलित कर दिया है.
अपराध की घटनाओं में आयी तेजी से जिले के अमनपसंद लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा डगमगाने लगा है. हालांकि कई आपराधिक मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली, लेकिन विधि- व्यवस्था के सवाल पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. जिलवासी नये साल में अपराध पर नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा चाहते हैं. अपराधियों पर नकेल कसना, बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना वैशाली पुलिस के लिये नये साल की चुनौती है.
प्रशासन बने जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील : गुजरे साल में ऐसे असंख्य मामले सामने आये जब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम आदमी के दुख तकलीफों को नजरअंदाज किया.
इंदिरा आवास, राशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसी अनेक समस्याओं को लेकर लोग दफतर का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनके समस्या का निदान न हो सका. विकास योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों में अनियमितता और शिथिलता की शिकायतें भी कम नहीं थी. जिले के जागरूक लोगों का कहना है कि प्रशासन जनता के प्रति संवेदनशील बने, आम आदमी की फरियाद न केवल सुनी जाये बल्कि उस पर त्वरित कार्रवाई भी हो. लोगों का मानना है कि नये साल में प्रशासन के रंग- ढंग में भी सकारात्मक बदलाव दिखना चाहिए.
जाम और अतिक्रमण से मिले मुक्ति : नये साल में नागरिकों की चाहत है कि उन्हें जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिले. नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिये सड़क, नाला, पार्क आदि के निर्माण की जो योजनाएं हैं उनके काम में तेजी आए. सदर अस्पताल समेत जिले के तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो और स्कूलों की दशा में सुधार हो. जिले में पेयजल की समस्या से निजात के लिये निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाएं यथाशीघ्र पूरी हो.
नये साल पर नगर पर्षद ने दिया दुधिया रोशनी का तोहफा : हाजीपुर. सभापति ने स्विच दबाया और शहर की सड़कें दुधिया रोशनी से सराबोर हो गयी. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने नगर के राजेंद्र चौक पर स्विच दबा कर हाइ मास्ट लाइट का उद‍्घाटन किया.
इसके साथ ही शहर के गांधी चौक और अनावरपुर चौक पर भी लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट को चालू किया गया. मौके पर उपस्थित नगर पर्षद के उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पर्षद की ओर से नगरवासियों को नये साल का तोहफा है. इस अवसर पर नगर पार्षद अमरीश पटेल उर्फ मंटू पटेल, हेमलता वर्मा, वैद्यनाथ महतो, मो मुसलिम, संजय चौधरी, प्रदीप पासवान उर्फ गोला पासवान, भोला भगत, अजय सिंह, पार्षद पति ज्योति सिंह, विंदेश्वर राय, राजेश सक्सेना समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.
मालूम हो कि नगर पर्षद की ओर से राजेंद्र चौक पर 12 मीटर ऊंचाई और गांधी चौक तथा अनवरपुर चौक पर 16 मीटर ऊंचाई वाली एलइडी हाइ मास्क लाइट लगायी गयी हैं. उपसभापति ने बताया कि लाइट की गुणवत्ता के ख्याल से बजाज कंपनी की लाइट ली गयी हैं.
पुराने की विदाई व नये साल के स्वागत में कवि गोष्ठी : हाजीपुर. पुराने की विदाई और नये साल के स्वागत में शहर के सिनेमा रोड स्थित बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी में कवि गोष्ठी हुई . उद‍‍्घाटन वरिष्ठ गीतकार हृदयेश्वर त्रिपाठी, मुख्य अतिथि उमाशंकर उपेक्षित एवं विशिष्ठ अतिथि मनोरंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर भाषाविद प्रो डाॅ नवल किशोर श्रीवास्तव को 2015 का वैशाली विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया.
प्रो श्रीवास्तव ने बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी और स्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से दिये गये सम्मान के लिए दोनों संस्थाओं को धन्यवाद दिया और नये वर्ष की शुभकामना दी. गोष्ठी में विजय सिंह, विजय कुमार विनीत, मेदिनी कुमार मेनन, सत्येंद्र कुमार विद्यार्थी रवींद्र कुमार रतन, हरिशंकर सिंह, नारायण प्रसाद मालवीय, अलका श्री, ज्ञानेश गौतम, धर्मवीर कुमार शर्मा, वीरमणि राय, प्रो एनएन सरस्वती आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ किये. अध्यक्षता लाइब्रेरी के अध्यक्ष जीवनाथ सिंह एवं संचालन लाइब्रेरी के निदेशक ज्ञानेश गौतम ने किया. कार्यक्रम के पहले सत्र में रंगकर्मी विट्ठल नाथ सूर्य के संचालन में बच्चों का कार्यक्रम हुआ. लाइब्रेरी के संजय दास ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.
नव वर्ष की उमंग है, पुराने गीत को दुहराने दो : हाजीपुर. हर क्षण उत्सव है, उत्सव को जीकर गाने दो, नव वर्ष की उमंग है, 2015 के पुराने गीत को दुहराने दो. यह कवितामय उद्गार हाजीपुर शहर के बुजुर्गों के द्वारा उस समय स्फुटित हुए जब कुशवाहा आश्रम के परिसर में 2015 विदाई सह 2016 नूतन वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. वरीय नागरिक कल्याण संघ हाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बीते वर्ष के अंतर्गत राजनैतिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक स्तर पर होनेवाली गतिविधियों की समीक्षा की गयी तथा आने वाले वर्ष में वरीय नागरिकों के कल्याणार्थ होने वाले क्रियाकलापों का आकलन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान कविताओं और गीतों की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल प्रसाद सिंह और संचालन रामचंद्र प्रसाद सिंह राकेश ने किया. कार्यक्रम को योगेंद्र प्रसाद दिनकर, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रामसकल सिंह, देवनंदन सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, अर्जुन सिंह, जयमंगल प्रसाद सिंह, रामदेनी सिंह, चंद्रभूषण रजक, प्रभु नारायण सिंह, जयनंदन आर्य, युगल सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
सराय में नये साल की रही धूम : सराय. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बच्चे, बूढ़े, नौजवानों ने बड़े उल्लास के साथ नये साल के अवसर पर पिकनिक का आनंद उठाया. उच्च विद्यालय दामोदरपुर के प्रांगण में अलग-अलग टोली बना कर बच्चे-बुजुर्ग पिकनिक मना रहे थे. वहीं सरसई सरोवर के ऊंचे भिंड पर भी नवयुवकों द्वारा पिकनिक मनाया जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें