बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर के समीप भूमि विवाद को लेकर एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललन
Advertisement
भूमि विवाद में युवक की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका
बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर के समीप भूमि विवाद को लेकर एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से युवक […]
प्रसाद चौधरी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से युवक की बाइक बरामद हुई है. मृतक के शरीर पर गहरी चोट एवं सिर खून से लहूलुहान पाया गया है. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया है. मृत युवक विक्रम सिंह बिदुपुर थाने के चेचर गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह उर्फ मटरू सिंह का पुत्र बताया गया है. वह अपने घर से अमीन को पहुंचा कर लौट रहा था कि रास्ते में घटना हुई.
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उसके घर पर पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी सिंह एवं विक्रम सिंह के बीच रास्ते के विवाद को लेकर जमीन की बुधवार को मापी हुई थी.
जमीन मापी के बाद विक्रम कुमार अमीन को पहुंचाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था. देर रात्रि तक वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने जब काफी खोज-बीन की, तो गुरुवार की सुबह मधुरापुर सड़क किनारे पड़ा उसका शव मिला.
इस संबंध में मृतक विक्रम सिंह की पत्नी रूपम देवी ने पूर्व मुखिया बिदेंश्वरी सिंह समेत चार-पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में तेज धारदार हथियार से प्रहार कर युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement