फ्लाइ ओवर की अब नये साल में आस
Advertisement
निर्माण अधूरा पड़ा रहने के कारण हाजीपुर शहर महाजाम का पर्याय बना
फ्लाइ ओवर की अब नये साल में आस कार्य की रफ्तार देख 2016 में भी पूरा नहीं होने की है उम्मीद हाजीपुर : इंतजार में बीत गया 2015 भी, लेकिन नहीं हो सका एनएच 77 पर फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य पूरा. पूरे साल जाम से कराहते रहे लोग, लेकिन नहीं मिली इस समस्या से […]
कार्य की रफ्तार देख 2016 में भी पूरा नहीं होने की है उम्मीद
हाजीपुर : इंतजार में बीत गया 2015 भी, लेकिन नहीं हो सका एनएच 77 पर फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य पूरा. पूरे साल जाम से कराहते रहे लोग, लेकिन नहीं मिली इस समस्या से निजात. एनएच 77 पर दिग्धी रेलवे गुमटी और सदर प्रखंड के एकारा गुमटी के निकट फ्लाइ ओवर का काम निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण अभी तक लटका पड़ा है. इस लापरवाही का परिणाम हर रोज घंटों जाम में फंस कर लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
मंत्री ने दिया था आश्वासन, पर नहीं हुआ काम पूरा : नगर की दिग्घी रेलवे क्रॉसिंग पर उपरि सड़क पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए इस साल के मार्च महीने में ही सांसद नित्यानंद राय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. वर्षों से बंद पड़े कार्य के चलते एनएच 77 पर जाम की समस्या से सांसद ने मंत्री को अवगत कराया था.
तब सांसद श्री राय ने बताया था कि बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि पूर्व मध्य रेलवे की एक मांग के कारण दिग्धी ओवर ब्रिज का निर्माण अवरुद्ध हो गया था. विभाग द्वारा रेलवे की साइड सड़क बनाने की मांग स्वीकार कर ली गयी है. अब ओवर ब्रिज का काम पूरा करने में कोई बाधा नहीं है. सांसद ने यह भी बताया था कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द ही काम शुरू होने का आश्वासन दिया. तब से नौ महीने गुजर गये, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया.
एकारा फ्लाइ ओवर निर्माण की रफ्तार भी धीमी : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर एकारा रेलवे क्रॉसिंग पर बनाये जा रहे फ्लाइ ओवर का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है. निर्माण कार्य की रफ्तार देख कर ऐसा नहीं लगता कि यह 2016 में भी पूरा हो सकेगा.
एक तो महात्मा गांधी पर जाम की समस्या, उस पर से एनएच 77 पर दिग्धी और एरा गुमटी के निकट लगने वाले जाम ने पटना से उत्तर बिहार की यात्रा को यातना में तब्दील कर दिया है. दोनों फ्लाइ ओवर का निर्माण अधूरा पड़े रहने के कारण हाजीपुर शहर महाजाम का पर्याय बन चुका है. जाम के चलते एंबुलेंस के फंसे रहने से कई मरीजों की जान भी जा चुकी है.
अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं : कंपनी द्वारा सड़क और फ्लाइ ओवर के निर्माण में विलंब के कारण दर्जनों लोगों की दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है. इन स्थानों पर कंपनी द्वारा बनाये गये डायवर्सन के कारण वहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सिर्फ 2015 में इस मार्ग पर हुई दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक की मौत और सौ से अधिक लोग घायल हो
चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement