हाजीपुर : राज्यस्तरीय अभियंता अजित कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को वैशाली ने समस्तीपुर की टीम को 45 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम के वसीद को उसकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया.
Advertisement
वैशाली की टीम को मिला सेमीफाइनल में प्रवेश
हाजीपुर : राज्यस्तरीय अभियंता अजित कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को वैशाली ने समस्तीपुर की टीम को 45 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम के वसीद को उसकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित हो रहे 20-20 […]
स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित हो रहे 20-20 ओवरों के इस मैच में टॉस वैशाली टीम के कप्तान इकबाल हयात खान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन मध्यक्रम एवं पुछल्ले बल्लेबाज की बदौलत टीम ने सम्मानजनक 154 रनों का स्कोर खड़ा किया.
इस दौरान वैशाली टीम के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. अपनी टीम के लिए विक्रम कुमार ने 36, रोशन एवं विवेक ने 20-20 तथा संदेश ने 16 रनों की पारी खेली. समस्तीपुर टीम के लिए सोनू एवं कुणाल ने 2-2 विकेट तथा सुधीर, मिंटू एवं पप्पू ने 1-1 विकेट लिये.
155 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी समस्तीपुर की टीम नौ विकेटों के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी और यह मैच 45 रनों से हार गयी. समस्तीपुर टीम के लिए संटु ने 22, कुणाल ने 16, सुधीर ने 15, पप्पू ने 14 तथा मंजय ने 13 रनों की पारी खेली. वैशाली टीम के लिए वसीद अली ने प्रतियोगिता का पहली हैटट्रिक समेत चार विकेट लिये.
जबकि नटवर सिंह ने दो तथा इकबाल एवं नितेंद्र ने 1-1 विकेट लिया. मंगलवार को प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच नालंदा एवं पटना के बीच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement